June 22, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

ज्ञान बिन्दु जी एस एकेडमी के छात्रो ने बिहार दरोगा(2446)फाइनल में परचम लहराया

ज्ञान बिन्दु जी एस एकेडमी के छात्रो ने बिहार दरोगा(2446)फाइनल में परचम लहराया
पटना। मेहनत एक ऐसी चाभी है जिसके बल पर सफलता के हर दरवाजा खोला जा सकता है। इस बात को चरित्रार्थ ज्ञान बिन्दु जी. एस. एकेडमी के सैकड़ो छात्रों नेकर दिखाया।
2019 ईस्वी के बिहार दरोगा सेवा के अनुसार2446 पोस्ट की वेकेंसी आई थी,कोरोना काल में कई बिघ्न बाधा होने पर भी एकेडमी के निदेशक रौशन आनंद,सहयोगी शिक्षक बिट्टू झा, रौशन यादव और प्रिंस यादवके प्रेरणा एवम् मार्गदर्शन से सफलता दिलाया।
आगे रौशन आनंद ने बताया ये परीक्षा त्रिस्तरीय होता है।जिसमे जी.एस. के मार्क्स का बहुत महत्व है। मैथ और समसामयिकी पर भी जोड़ देना जरूरी है।
तभी तो हमारे छात्र छात्रा मेहनत के बाल पर सैकड़ो ने सफलता प्राप्त किया जिसमे रोहित कुमार,सरोज कुमारी, चुनु कुमार, राकेश कुमार, अंकित आलोक,मनीष कुमार,नीतीश कुमार, प्रियंका,प्रांशसा,मनोरमा कुमारी,अंकिता ,सोनी कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,उर्वशी कुमारी एवम अंकित कुमार वर्मा आदि प्रमुख रूप से अभिनंदन समारोह में उपस्थित थे।
भावी बिहार दारोगा के इस अभिनंदन के अंत में पत्रकार विश्वमोहन चौधरी”सन्त”ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.