मेगा कैम्प में उमड़ी भीड़, दो सत्रों में 12 घण्टे चला टीकाकरण – 18 और 45 वर्ष से ऊपर सभी का हुआ टीकाकरण – सत्रों पर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था
1 min readमेगा कैम्प में उमड़ी भीड़, दो सत्रों में 12 घण्टे चला टीकाकरण
– 18 और 45 वर्ष से ऊपर सभी का हुआ टीकाकरण
– सत्रों पर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था
सीतामढ़ी, 21 जून।
राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में सोमवार को कोविड टीकाकरण का मेगा कैंप आयोजन किया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि डुमरा स्थित डायट सेंटर में सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक कोविड का टीकाकरण किया जाएगा। यह टीकाकरण दो सत्रों में होगा। टीकाकरण स्थल पर 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीका उपलब्ध है। साथ ही जिस व्यक्ति ने प्रथम डोज लिया है उनके लिये दूसरी डोज देने की भी व्यवस्था की गई है। टीकाकरण के दौरान टीकाकरण स्थल पर कोविड अनुरूप व्यवहार का अक्षरश: पालन किया जा रहा है ।
टीकाकरण के दौरान लोगों में जागरूकता भी फैलायी जा रही है-
टीकाकरण के दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा ने बताया कि लोगों में जागरूकता भी फैलायी जा रही है। जिससे लक्ष्य को पूरा किया जा सके। मौके पर उपस्थित जिला वेक्टर बोर्न रोकथाम पदाधिकारी डॉ आरके यादव ने कहा कि प्रचार-प्रसार की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण के लिए आए लोगों के लिए सारी सुविधाएं के साथ एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं । डीआईओ डॉ एके झा ने सत्र पर लोगों को प्रेरित भी किया कि अगर आपके क्षेत्र में अगर कोई अभी तक टीकाकरण से वंचित है तो उन सबों को टीका स्थल पर लाने में समाज के एक जागरूक व्यक्ति की तरह अपना फर्ज निभाएं और इस मुहिम को सफल बनाएं। उक्त स्थल का पिरामल स्वास्थ्य के डीटीएम रवि रंजन कुमार , विजय शंकर पाठक ,यूनिसेफ के नवीन श्रीवास्तव एवं