मुख्यालय में बने रहें, वरना होगी कार्रवाई : डीएम
1 min readमुख्यालय में बने रहें, वरना होगी कार्रवाई : डीएम
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
पूरी मनरेगा टीम को चेतावनी, मुस्तैदी से करें काम, वरना होंगे दंडित
वीटीआर 70 से ऊपर ले जाने में जुटे सभी पदाधिकारी-कर्मी
हाजीपुर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने अपने पदाधिकारी व कर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यालय में बने रहें,वरना कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने पंचायत रोजगार सेवक को टास्क देते हुए कहा कि पीआरएस जिले में निष्क्रिय इन एक्टिव 2 लाख से ऊपर मजदूर को एक्टिव करें तथा सभी 4.5 लाख जॉब कार्डधारी को मतदान के दिन मतदान केंद्र पर लाकर वोट करवाना सुनिश्चित करें। मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी को समाहरणालय सभा कक्ष के कंट्रोल रूम में बैठकर इस कार्य का मॉनिटरिंग का दायित्व दिया गया।
कंट्रोल रूम के पदाधिकारी कार्य प्रगति का दैनिक रिपोर्ट देंगे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि मनरेगा के पीओ और पीआरएस का कार्य मूल्यांकन इस आधार पर होगा कि उन्होंने कितने इन एक्टिव लेबर को एक्टिव किया तथा जितने जॉब कार्ड हैं,उसका कितना प्रतिशत लोगों ने वोट किया।
वे आज सुबह समाहरणालय सभा कक्ष में मनरेगा के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में डीडीसी, डायरेक्टर (डीआरडीए), एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, मनरेगा, सभी पीओ, पीआरएस, जेई आदि मौजूद थे।