बचपन बचाओ आंदोलन एवं जीआरपी हाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में 18 बच्चों को रेस्क्यू किया गया
बचपन बचाओ आंदोलन एवं जीआरपी हाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में 18 बच्चों को रेस्क्यू किया गया
एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान ,रेलवे सुरक्षा बल, हाजीपुर, बचपन बचाओ आंदोलन एवं जीआरपी हाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में 18 बच्चों को रेस्क्यू किया गया तथा दो ट्रैफिकर को गिरफ्तार किया गया। हाजीपुर जंक्शन के जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सभी बच्चों को बालगृह समस्तीपुर भेजा गया है। रेस्क्यू का नेतृत्व रेलवे। सुरक्षा बल थाना हाजीपुर के इंस्पेक्टर इंचार्ज साकेत कुमार, बचपन बचाओ आंदोलन के अरिजीत अधिकारी, अनुपमा, स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला , शालिनी भारती, शत्रुंजीत कुमार, कन्हाई कुमार, मुन्ना सिंह एवं जीआरपी के प्रभारी के द्वारा किया गया। उक्त आशय कि जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व रेस्क्यू ऑपरेशन की रणनीति बनाई गई। जिसमें आरपीएफ एवं स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव शामिल हुए। तत्पश्चात ट्रेन को आईडेंटिफाई किया गया एवं बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सभी बच्चों को गरीब नवाज एक्सप्रेस से रेस्क्यू किया गया। प्रत्येक बच्चे की काउंसलिंग की गई । तत्पश्चात जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि इस तरह का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा। ताकि बच्चों के जीवन को बचाया जा सके। इस अवसर पर स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि जीआरपी , आरपीएफ , बचपन बचाओ आंदोलन एवं संस्थान के द्वारा संयुक्त प्रयास से 18 बच्चों के जीवन को बचाया गया है । हम सभी लगातार इस अभियान को जारी रखेंगे । ताकि हाजीपुर जंक्शन से होते हुए जो ट्रेन जा रही हैं उनके द्वारा बच्चों के ट्रैफिकिंग को रोका जा सके।