मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जिला के सभी पदाधिकारी पूरे मनोयोग से लगें: डीएम
1 min read
मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जिला के सभी पदाधिकारी पूरे मनोयोग से लगें: डीएम
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
हाजीपुर,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। वीसी के तुरत बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा में अपने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गया कि वोटर टर्नआउट रेट बढ़ाने के लिए मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम मूलभूत सुविधा बढ़ाया जाना आवश्यक है। सभी मतदान केंद्र पर शेड, पेयजल, मेडिकल किट इत्यादि सुविधा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। गर्मी के मौसम में लू की स्थिति को देखते हुए पर्याप्त सुविधा दिया जाना अति आवश्यक है, जिससे मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान की प्रक्रिया में भाग ले और वीटीआर बढ़े। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान से तीन दिन पूर्व कैमरा इंस्टॉल हो जाना चाहिए। आदर्श आचार संहिता बेहतर तरीके से अनुपालन करवाएं।
स्वीप एक्टिविटीज में गति लाने के लिए जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार एडीएम, डीडीसी और सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी जिला के सभी कॉलेज में जाकर युवा वोटर को वोटिंग के लिए मोटिवेट करेंगें।
बैठक में एडीएम, डीडीसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी और अन्य सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।