वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया पौधा रोपणरि रिपोर्ट:-आदित्य कुमार सिंह
1 min readवैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया पौधा रोपणरि रिपोर्ट:-आदित्य कुमार सिंह
जीरादेई(सीवान):-पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए रविवार को प्रखण्ड क्षेत्र के पिपरहिया गांव में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आम का पौधा लगाया गया । सुनील कुमार सिंह ने आम का फलदार पौधा लगाते हुए कहा कि पौधा से पर्यावरण शुद्ध होता है तथा धार्मिक लाभ भी मिलता है ।उन्होंने बताया कि पौधा पुत्र समान है इसकी रक्षा से पुण्य के साथ साथ अर्थ की भी प्राप्ति होती है ।उन्होंने बताया कि अभीतक एक हजार से अधिक पौधा लगा चुका हूं ।
आचार्य अरविंद मिश्र ने बताया कि पौधा भी परिवार के सदस्य के समान होता है इसलिए उसको लगाते समय वैदिक मंत्र पढ़ा जाता है ताकि पौधा के साथ साथ परिवार का भी विकास हो ।
इस मौके पर समाजसेवी चन्द्रमा सिंह, पीयूष सिंह
बीडीसी अनिल सिंह , पूर्व मुखिया रामसागर सिंह ,व्यास सिंह ,अमन कुमार ,दिग्विजय कुमार ,चंदन कुमार ,पंकज कुमार ,प्रकाश कुमार ,ऋषभ कुमार आदि उपस्थित थे ।