आज मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित हुए 52 आवेदक

आज मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित हुए 52 आवेदक
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
जांच के बाद तय होगा, किसने की बहाने, कौन वाकई बीमार
हाजीपुर इलेक्शन ड्यूटी से मुक्ति पाने के लिए आज मेडिकल बोर्ड के समक्ष 52 आवेदक उपस्थित हुए। किसी ने हार्ट की बीमारी की बात कही, किसी ने ब्लड प्रेशर की तो किसी ने हाथ में झुंझुनूं की। आर्थो के मामले ज्यादा हैं।
चुनाव ड्यूटी से मुक्ति चाहने वाले वाले आवेदकों की फेहरिस्त में 140 मतदान कर्मी शामिल हैं। सोमवार को भी मेडिकल बोर्ड के समक्ष आवेदक उपस्थित होंगे। जांच के बाद ही तय होगा, किसको वाकई बीमारी है और किसने छूटने के लिए बहाने और झूठे रिपोर्ट बनाए।
सिविल सर्जन की अध्यक्षता में गठित मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा तय होगा, कौन ड्यूटी से छूटेंगे , कौन ड्यूटी पर जाएंगे।