उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुक्की में मनाई गई सम्राट अशोक की जयंती।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुक्की में मनाई गई सम्राट अशोक की जयंती।
रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/ सुधीर मालाकार । वैशाली!
पातेपुर ,प्रखण्ड के सुक्की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में सम्राट अशोक की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई । जिसमें विद्यालय के प्राचार्य राजकीय पुरस्कार से सम्मानित उर्दू साहित्य के आधार स्तंभों में एक डॉ मो शफीउज्जमा, पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ जय प्रकाश वर्मा,सहित सभी शिक्षक शिक्षिकेत्तर कर्मियों एवम बच्चों ने सम्राट अशोक के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।उनके जयंती पर केक काट के बच्चों एवम शिक्षकों को खिलाया ।प्राचार्य डॉ मो शफीउज्जमा ने सम्राट अशोक के जीवनी पर प्रकाश डालते कहा कि उन्होंने युद्ध मे सैंकड़ो हत्यायें करने के बाद महिलाओं पर हथियार नही उठाने का संकल्प लेते हुए बौद्ध धर्म धारण कर बुधम शरणम गच्छामि का प्रण लिया ।उनके द्वारा किये गए कार्य और सत्यमेव जयते के कारण सम्राट अशोक का वैशाली में अशोक स्तंभ आज भी दर्शनीय है।इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राचार्य के द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।शिक्षक मो आस मोहम्मद ,पूर्व प्राचार्य डॉ जय प्रकाश वर्मा,राजेश कुमार को याद कर उनके प्रति अगाध समर्पण को याद कर प्रशस्ति पत्र दिया गया।.विद्यालय के शिक्षक मिथलेश कुमार चौधरी,रमेश कुमार,रंजीत कुमार,राम किशोर चौधरी,रजा हुसैन,अमीर कुमार,कुमार अमित,मो शरफुदिन ,डॉ मुंशी लाल मेहता ,रवि शंकर पासवान ,रोहित कुमार,अभिषेक प्रताप सिंह,आशुतोष कुमार,मो आशिफ,सौरभ कुमार,निशात फातमा,सत्य प्रिया कुमारी,राहुल कुमार उपस्थित थे.