तीन पत्नियों के एकलौते पति को पुलिस ने किया गिरफतार

तीन पत्नियों के एकलौते पति को पुलिस ने किया गिरफतार।
सोमवार को गोरौल थाने पर सुबह सुबह एकाएक अफरा तफरी मच गया जब पुलिस ने निजी विद्यालय के शिक्षक को पकड़कर थाने लाया. साथ ही उसके साथ दो महिला भी आ धमकी जो यह दावा कर रही थी कि यह मेरा पति है तो दूसरी यह मेरा पति है. बताया गया है कि पटना जिला अंतर्गत फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के बृंदावन कॉलोनी निवासी आकाश कुमार अपने पिता के साथ मिलकर रूसुलपुर कोरीगांव गांव में ही एक निजी विद्यालय चलाता है और विद्यालय में पढ़ाने के लिये कई लड़की को रखे हुए है. हालांकि आकाश पहले से शादी शुदा था.इसके वाद वह पहली पत्नी से छुपाकर विहार शरीफ निवासी एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर वर्षो से यौन शोषण कर रहा था और आसपास के गांवों में किराये के मकान लेकर रखे हुए था. ये प्यार का सिलसिला यहीं नही रुका
वह तीसरी शादी रूसुलपुर कोरीगांव के ही एक युवती से जो उसके विद्यालय में पढ़ा रही थी उसके साथ कर लिया. जब इस बात का जानकारी तीनो युवती को हुआ तो सभी ने हंगामा करना शुरू किया.
मामला था कि आखिर आकाश किसका पति है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार ने आकाश के पिता भागवत प्रसाद को भी पकड़कर थाने पर लाया और पूछ ताछ शुरू कर दिया . इसी क्रम में पता चला कि भागवत प्रसाद भी तीन शादी किये हुए है.
एक युवती आकाश पर अपहरण का केश करना चाहती थी तो दूसरी यौनशोषण का देखते ही देखते कई स्थानीय लोग भी पहुच गये और मामले को सलटाने में लगे हुए थे.
देर साम तक पुलिस वाले को यह समझ मे नही आ रहा था कि इस मामले का निदान किस तरह किया जाये. सभी को समझाया जा रहा था, लेकिन युवतियों के कहना था कि यह दिल का मामला है हम छोड़ेगे नही. हम कोर्ट तक जाएंगे