पातेपुर श्री राम जानकी मंदिर में मूर्ति स्थापना हेतु भव्य कलश शोभायात्रा ।

पातेपुर श्री राम जानकी मंदिर में मूर्ति स्थापना हेतु भव्य कलश शोभायात्रा ।
रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/ सुधीर मालाकार।
वैशाली ! पातेपुर के प्रसिद्ध श्रीराम जानकी मन्दिर में मूर्ति के स्थापना हेतु 1101कुँवारी कन्याओं ने दर्जनों गाजे बाजे , हाथी घोड़े के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई ।बताते चले कि प्राचीन मंदिर के जगह करीब दो करोड़ की लागत से 121 फिट ऊंची पातेपुर महंत नागा अध्यक्ष बाबा विश्व मोहन दास जी महाराज के तत्वाधान में मन्दिर का निर्माण कराया गया है ।जिसके पूजन एवम प्रतिमा को स्थापित कराने हेतु चार दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
रविवार को सुबह ही कुँवारी कन्या पातेपुर बाजार स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में पहलेजा से पवित्र गंगा जल मंगाया गया था ,जिसे वैदिक आचार्य देवेन्द्र झा के मंत्रोचारण से शुद्धिकरण कराये जाने के बाद कुँवारी कन्याओं ने अपने माथे पर कलश धारण कर बैंड बाजे ,हाथी घोड़े के साथ श्रीराम जानकी मठ के लिए रवाना हए।.कलश यात्रा में पातेपुर महंथ विश्व मोहन दास खुद भी अपने माथे पर धारण कर साथ चल रहे थे, जबकि बड़े महंथ श्रीकांत शरण दास, देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये अन्य महंथ ,साधु महात्मा कलश यात्रा के साथ विभिन्न रथ पर सवार होकर चल रहे थे ।कलश धारण कर कन्याएं दो किलोमीटर की दूरी तय कर मठ परिसर पहुँच मंदिर यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया ।इस अवसर पर महंथ लक्ष्मण दास,नगर पंचायत मुख्य पार्षद सनोज पासवान , जगन्नाथ चौधरी,पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह,शिक्षक मुन्ना सिंह,अरविंद यादव,कैप्टन प्रवीण कुमार,कुंदन शर्मा,छोटे,सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.