गुरु द्रोण डे नाइट कबड्डी लीग मैच में 8 टीमें हुई ने दिखाया दमखम
1 min read
गुरु द्रोण डे नाइट कबड्डी लीग मैच में 8 टीमें हुई ने दिखाया दमखम
कुल 12 टीम में 04 टीम लड़कियों की, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला रविवार को
महुआ। रेणु सिंह
स्थानीय कन्हौली कुतुबपुर स्थित निजी स्कूल ग्राउंड में खेले जा रहे गुरु द्रोण डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का लीग मैच शनिवार को खेला गया। इस लीग मैच में कुल 8 टीमें भाग लिया और अपनी टीम को बढ़त दिलाने के लिए जोरदार आजमाइश की।
यहां विभिन्न टीमों को अलग-अलग मैच कराया गया। बताया गया कि मैच में कुल 12 टीमें भाग ले रही है। इसमें चार टीमें लड़कियों की शामिल है। आयोजक ने बताया कि कुल आठ पुरुष टीमों के बीच शानदार लीग मुकाबला हुआ। जिसमें रणवीर राघोपुर और पलटन पातेपुर के बीच शानदार मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में पातेपुर 21 अंक लिए जबकि राघोपुर ने 44 अंक प्रकार प्रतिद्वंदी टीम को काफी पीछे किया। वही हिरोज हाजीपुर और लालगंज के लाल के बीच लीग मुकाबले में हाजीपुर 21 तो लालगंज 17 अंक पर सिमट गई। इसके साथ ही वैशाली के वीर, महनार के महाबली, राजापाकर के रनबाकूरे और महुआ के महावीर टीम के बीच शानदार मुकाबला हुआ। मैच आयोजक द्वारा बताया गया कि रविवार को लड़कियों का लीग, सेमीफाइनल और फाइनल मैच होगा। जबकि लड़कों का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा। यहां हो रहे चार दिवसीय डे नाइट कबड्डी मैच को देखने के लिए खेल प्रेमियों की भीड़ हो रही है।