बांगड़ा बंशीधर में बड़े धूमधाम से आयोजित की गई महात्मा ज्योतिबा फुले की 197 वीं जयंती।
बांगड़ा बंशीधर में बड़े धूमधाम से आयोजित की गई महात्मा ज्योतिबा फुले की 197 वीं जयंती।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
कुढ़नी (मुजफ्फरपुर )प्रखंड क्षेत्र के बांगड़ा बंशीधर पंचायत अंतर्गत गोवा भगवानपुर गांव में 19वीं सदी के महान सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, नारी शिक्षा के जन्मदाता ,अछूतों उद्धारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 197 वीं जयंती समारोह बड़े ही हर्षोंल्लास के साथ मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया संघ प्रदेश प्रवक्ता मोहन मुकुल तथा संचालन प्रो.सुधीर मालाकार ने की । इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार उर्फ राज कपूर ने बिहार सहित अन्य राज्य से आए हुए ज्योतिबा फुले के अनुयायियों का स्वागत किया ।सर्वप्रथम पंचायत के मुखिया कनकलता, डॉक्टर अंजू कुमारी के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित की गई । उपस्थित सभी लोगों ने महात्मा फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने सभी मतभेदों को भुलाकर माली समाज को एक जूटता पर बल दिया ।वहीं जदयू पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता संजय मालाकार ने माली समाज के पिछड़ेपन का जिम्मेदार नेताओं को ठहराया, पूर्व खाद्य आयोग के सदस्य रामनरेश मालाकार ने सामाजिक समरसता को बनाए रखने पर बल दिया। समारोह को रामप्रवेश शास्त्री,सुरेश भगत , डॉ राजेश मालाकार ,सुरेंद्र मालाकार,संदीप कुमार ,चंदेश्वर भगत चूल्हाई भगत ,डॉ आर एन मालाकार , एस के मालाकार,बिनोद मालाकार , ललन प्रसाद भक्त, प्रमोद कुमार भक्त, अशोक भक्त, डॉ रविंद्र भक्त, शिव शंकर भक्त, सुरेंद्र भक्त, सुरेंद्र भंडारी , राजेंद्र भगत, राजू भगत, गरीब नाथ भगत, राजेश्वर भगत ,गोपी भगत, रामबाबू भक्त, गणेश भक्त ,राजू कुमार, ललन कुमार, जितेंद्र कुमार ,कुंदन कुमार ,राजकुमार भगत, शिक्षिका मिलन कुमारी, सोनी कुमारी ,खुशी डिंपल रानी सहित सैकड़ो लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया। इस मौके पर संगीत के द्वारा ज्योतिबा फुले के जीवनी पर आधारित भजन गीत प्रस्तुत किए गए।