जिला स्तरीय रोड मैप की बैठक पर सर्वाइवर ग्रुप के जिला स्तरीय एवं कलस्ट्र अतरीय बच्चे के साथ जॉइनट वर्कशॉप का बैठक किया गया
जिला स्तरीय रोड मैप की बैठक पर सर्वाइवर ग्रुप के जिला स्तरीय एवं कलस्ट्र अतरीय बच्चे के साथ जॉइनट वर्कशॉप का बैठक किया गया
वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड के कवाही गांव के आगनबरी केंद्र जाकर कम्युनिटी के साथ जिला स्तरीय रोड मैप की बैठक पर सर्वाइवर ग्रुप के जिला स्तरीय एवं कलस्ट्र अतरीय बच्चे के साथ जॉइनट वर्कशॉप का बैठक किया गया जिसमें निम्नलिखित समस्याओं पर चर्चा किया गया और समाधान निकाला गया.
* बिजली का तार पुराना होने से बिजली की समस्या
* गांव के अंदर बिजली के पोल की समस्या
* ज्यादा उम्र के बच्चों को स्कूल में नामांकन करवाने की समस्या
* समुदाय में पेय जल की समस्या
* समुदाय के लोगों के पास मनरेगा जॉब कार्ड नहीं है
* स्ट्रीट लाइट की समस्या
* समुदाय में सड़क की समस्या
* समुदाय शौचालय की समस्या
* रात में रोड पर बिजली की समस्या
और कम्युनिटी के द्वारा नजरी नक्शा बनाने में सहायता किया गया. और चर्चा कर समाधान भी निकाला गया जिसमें अब जिला स्तरीय बच्चों में खुद से नजरी नक्शा बनाया तथा अपने समुदाय में होने वाले समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और समस्या का समाधान के बारे में विस्तार पूर्वक के रूप से चर्चा किया गया उसके बाद टीम लीडर आदित्य सर के द्वारा जिला स्तरीय बच्चों के साथ कहानी प्रतियोगिता भी कराया गया