मतदान के लिए अपने माता-पिता से जिद करें बच्चें डीएम
1 min readमतदान के लिए अपने माता-पिता से जिद करें बच्चें डीएम
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध
हाजीपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कहा कि बच्चे स्वभाव से जिरी होते हैं। वे चुनाव के समय अपने माता-पिता वादा-दादी और परिवार के अन्य सदस्यों से बोट करने का जिद करें। जिला प्रशात्तन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। वैशाली जिला में तीन तिथियों पर यथा 13 मई 20 मई और 25 मई 2024 को क्रमशः उजियारपुर, हाजीपुर तथा वैशाली लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। बच्चे अपने परिवार के सदस्यों को इन तिथियों से अवगत कराये। उन्होंने कहा है कि जो 18 वर्ष या उसरी उपर हो गये है, के अभी भी अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। ये आज जी० ए० इन्टर स्कूल हाजीपुर में स्काउट एण्या गाईक द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि जिला में 32000 वोटर First Timer है। जी First Timer बोटर बोट देने के बाद अपना सेल्फी लेकन जिला प्रशासन वैशाली द्वारा तैयार किये गये Google Form पर अपना फोटो अपलोड करेगें, उनमें से लॉटरी के आधार पर 60 चयनित बों को वैशाली जिला के ऐतिहासिक स्थलों का परिभ्रमण कराया जाएगा। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा है कि वे अपनी माता-पिता का अवश्य ध्यान रखें अच्छी संगत्त में रहे व अच्छा सोचें।
वहीं उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को मतदान करने का शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मो० शम्मा जावेद आसारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी श्री नीरज सीपीओ (ICDS) डॉ० ललिता कुमारी, सहायक निदेशक श्रीमती पिंकी कुमारी, सहायक निदेशक सुश्री साक्षी तथा स्काउट एण्ड गाईड के श्री ऋतुराज के साथ हाई स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्रायें मौजूद थे।