P1.p2.p3. आफिसर को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दी गई ट्रेनिंग
1 min readP1.p2.p3. आफिसर को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दी गई ट्रेनिंग
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली 2024 आम चुनाव लोकसभा के लिए जोरो शोर से जिला मजिस्ट्रेट वैशाली सह इलेक्शन प्रभारी वैशाली यशपाल मीणा के आदेश अनुसार पुलिंग ऑफिसर 1 तथा पुलिंग ऑफिसर 2 तथा पुलिंग ऑफिसर 3 को विस्तारित रूप से हाजीपुर राम बालक राय महाविद्यालय में ट्रेनिंग दिया गया जहां सैकड़ों के संख्या में महिला एवं पुरुष शिक्षकों ने ट्रेनिंग प्राप्त किया इस बार चुनाव को ऑफीशियली टैग सील , पेपर सील, बी यू सी यू के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इसको सरलता रूप से चुनावी कर्मचारियों ने ट्रेनिंग ली और समझा भी सथ तर्क और वितर्क भी हुए जहां ट्रेनिंग दे रहे मनोज कुमार ने बताया कि पिछले साल से इस चुनाव को सरल काम में परिवर्तन किया गया है जिस से पुलिंग करने वाले कर्मचारियों को बहुत सारी जगह पर सुविधा होगी और काम को जल्द खत्म कर पाएंगे ज्ञात हो कि प्रथम पाली 10:00 बजे से लेकर के दोपहर 1:00 बजे तक के हुआ द्वितीय पाली 2:00 से लेकर के 5:00 बजे तक के दिया गया इलेक्शन ट्रेनर दिलीप कुमार कटहरा, मनोज कुमार , कौसर ख़ान , पवन कुमार बीआरपी चेहरा कलां समेत सैंकडो की संख्या ट्रेनर अपने-अपने कक्ष में शिक्षकों को एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे रहे थे।