दीक्षांत समारोह सह अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन।
1 min readदीक्षांत समारोह सह अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन।
गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार वार्षिक परीक्षा-2024 में उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं के सम्मान में दीक्षांत समारोह, अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस समारोह का विधिवत उद्घाटन पूर्व प्रधानाध्यापक रघुराज बिहारी शरण, पूर्व प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दुखित सिंह, पूर्व शिक्षक मोइनुद्दीन अंसारी एवं विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अरविंद कुमार शरण ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा रखीं। समारोह का संचालन रोवर स्काउट लीडर उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया। सर्वप्रथम भारत स्काउट एवं गाइड यूनिट उच्च विद्यालय बेलवरघाट के कलर पार्टी द्वारा आगत अतिथियों को मंच पर लाया गया तत्पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अतिथियों के सम्मान में बैंण्ड टीम के सदस्यों द्वारा सारे जहां से अच्छा…. धुन बजाकर एक मिसाल पेश की। विद्यालय की छात्रा माही ,संगीता, मधुमाला, दीपांशु, चांदनी एवं वीणा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।सभी अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर एवं माला पहनाकर स्काउट- गाइड ,युवा सांसद , यूथ एवं इको क्लब के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीक्षांत समारोह से की गई जहां इंटरमीडिएट एकादश एवं नवम् वर्ग के वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अभिभावकों की उपस्थिति में प्रगति पत्र, मेडल, डायरी एवं कलम देकर तथा मिठाईयां खिलाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी छात्र छात्राओं को प्रगति प्रत्र दिया गया। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता मेंढक दौड़ में संध्या कुमारी प्रथम ,दीपांशु कुमारी द्वितीय तथा मुन्नी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं बालक वर्ग में जितेंद्र कुमार प्रथम, अभय कुमार द्वितीय एवं रोहित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । तीन टांग की दौड़ में वर्षा कुमारी, सुगंधा कुमारी ने प्रथम, संध्या कुमारी, तनु कुमारी ने द्वितीय, गुलशन खातून, आशिया खातून ने तृतीय स्थान, अंधा दौड़ में दीपांशु कुमारी प्रथम, चंचल कुमारी द्वितीय एवं संध्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दीपिका कुमारी, श्वेत राज एवं नफीसा वहीं मैट्रिक की परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले आयुषी कुमारी एवं आदित्य कुमार को सम्मानित किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत लोक नृत्य आयुषी कुमारी द्वारा,लोकगीत संगीत शिक्षक अजीत कुमार , बिहार गीत मौसम, दीपांशु ,रिचा मतदान जागरूकता गीत मौसम, अंशु, रिचा द्वारा प्रस्तुत किया गया। भाषण प्रतियोगिता मैं रिचा कुमारी,विक्रमादित , रंगोली प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता मैं चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मतदाता जागरूकता क्लब के नोडल शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह द्वारा मतदान से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित अभिभावकों को मत देने की अपील की गई एवं क्लब के सदस्यों द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया मॉक ड्रिल के माध्यम के बताई गई। साथ ही शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर सीमा कुमारी, राकेश कुमार, उमेश कुमार, रामबाबु राम, सुरभि कुमारी,जय कृष्ण पाठक, राहुल कुमार चौधरी, मोहम्मद जमालुद्दीन, अजीत कुमार, पूर्णिमा कुमारी,ऋतुराज, पूजा रानी, सुषमा कुमारी, पंकज कुमार, मोहन सिंह, जयराम कुमार उपस्थित रहे।