महुआ के वैशाली विद्यालय में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
1 min readमहुआ के वैशाली विद्यालय में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
महुआ के वैशाली उच्चत्तर विद्यालय और मिर्जानगर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, स्कूल में पठन-पाठन को बेहतर बनाने के लिए लिए गए सुझाव
महुआ। रेणु सिंह
स्थानीय वैशाली उच्चतर विद्यालय में सोमवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षक और अभिभावक दोनों में सामंजस स्थापित कर पठन-पाठन को बेहतर बनाने के लिए विशेष रूप से चर्चा की गई।
यहां प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ रामबालक यादव की अध्यक्षता और शिक्षक राधेश्याम प्रसाद की संचालन में कार्यक्रम चला। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के सभापति नवीन चंद्र भारती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी, नगर पार्षद के प्रतिनिधि उर्फी आदि मुख्य रूप से उपस्थित होकर स्कूल में बच्चों के बीच पठन-पाठन को बेहतर करने और शिक्षक अभिभावक सामंजस्य स्थापित करने पर जोर डाला। समारोह में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ यादव ने सभी अभिभावको से स्कूल को बेहतर बनाने के लिए सहयोग मांगा। दीक्षांत समारोह में इंटर कला में जिला स्तर पर प्रथम आने वाली आरती कुमारी के अलावा यस जायसवाल राहुल राज तथा बरखा रानी, वाणिज्य में अंशु कुमारी तथा मीनाक्षी कुमारी को सम्मानित किया गया। उधर आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर में शिक्षक संघ के पंकज कुशवाहा के नेतृत्व में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। यहां वार्षिक मूल्यांकन में अब्बल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वैशाली विद्यालय में केदार राय, शिवलाल सिंह, चिरंजीव कुमार, अशोक, प्रिंस, राजू, अभय, जितेंद्र गुप्ता, अनुपमा, श्वेता, नूरी, संगीता, साधना, प्रियदर्शनी, मो इम्तियाज, सरफराज, रामनाथ, शाहनवाज आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों में उत्साह दिखा।