उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुक्की में अभिभावक ,शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुक्की में अभिभावक ,शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन।
रिपोर्ट नागेंद्र कुमार/सुधीर मालाकार ।
वैशाली ! पातेपुर , उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुक्की में प्रवेशोत्सव,परिणाम उत्सव ,अभिभावक शिक्षक संगोष्टी का आयोजन किया गया।इस मौके पर मतदाता जागरूकता एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ,बी ईओ,हर लोचनपुर सुक्की थानाध्यक्ष मौजूद थे । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में उपस्थित अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया गया ।प्रवेशोत्सव में नामांकन हेतु आये छात्र छात्राओं के द्वारा अभिभावक एवम अतिथियों को पुष्प बर्षा कर स्वागत किया गया ।.विद्यालय में नवम, दशम में उत्कृष्ट छात्रों के प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया ।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्राचार्य ने शत प्रतिशत मतदान कर सरकार चुने.कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता को जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नाटक,गायन,भाषण,एवम मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।विद्यालय प्राचार्य डॉ मो शफीउज्जमा ने अपने संबोधन में बच्चों को उनके भविष्य के प्रति जागरूक रहने , छात्रों एवम अभिभावक दोनों को सकारात्मक सोच पर बल देते कहा कि विद्यालय के छात्र सम्पूर्ण क्षमता का प्रयोग कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे ।इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रभारी डॉ जय प्रकाश वर्मा,विद्यालय के शिक्षक मो आस मोहम्मद, स्थानीय मुखिया गौतम राम, डरुआ के पूर्व मुखिया अरुण साह,डॉ आश मोहमद,मिथलेश कुमार चौधरी,रमेश कुमार रंजीत कुमार,राजा हुसैन,राजेश कुमार,निशात फातमा,राज किशोर चौधरी,आकिर कुमार,मुबी लाल मेहता,मो सरफुद्दीन,रवि शंकर पासवान,अभिषेक प्रताप सिंह,मनीष सिंह,रोहित,राहुल,मो आशिफ, संगीता कुमारी,आमोद चौधरी,परमेश्वर चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.