April 8, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

दिक्षांत समारोह सह अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

सुक्की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजकीयकृत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मुकुंदपुर में दिक्षांत समारोह सह अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

पातेपुर के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुक्की में दीक्षांत समारोह, प्रवेशोत्सव,परिणामोत्सव, मतदाता जागरुकोत्सव ,शिक्षक अभिभावक गोष्टी, स्वास्थ,मनोरजक एवं ज्ञान वर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुखिया उत्तम कुमार,गौतम राम, प्राचार्य डाक्टर मोहम्मद शफिउज्जमां , बीआरपी मोहम्मद शहनवाज आलम, निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य डाक्टर जय प्रकाश वर्मा, वरिय शिक्षक डाक्टर आसमोहम्मद, मिथलेश कुमार चौधरी, डाक्टर मुंशीलाल मेहता, डाक्टर रामकिशोर चौधरी , रमेश कुमार, रंजीत कुमार,रजा हुसैन,निशात फातमा अमीर कुमार, मोहम्मद सरफुद्दीन, रविशंकर कुमार पासवान, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार, आशुतोष कुमार, पुर्व मुखिया अरुण कुमार साह, आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्रों के द्वारा किए प्रस्तुति को देख उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में प्रथम दुतिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी वर्गों के छात्र छात्राओं को फुल माला पहनाकर एवं मेडल देकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर भी छात्र छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य मोहम्मद शफीउज्जमां ने कहा कि शसक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए ‌लोगों को मतदान करना आवश्यक है। वहीं छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा अनिवार्य है गुनवत्ता पुर्ण शिक्षा के लिए अभिभावकों को भी शिक्षकों एवं छात्रों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। दुसरी ओर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मुकुंदपुर पातेपुर अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी एवं प्रवेशोत्सव एवं दिक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सभी वर्गों के प्रथम दुतिय तृतीय उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मेडल,प्रशस्ति पत्र, कलम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनीता कुमारी एवं संचालन सहायक शिक्षक शशि कुमार के द्वारा किया गया इस अवसर पर शिक्षक अनामिका कुमारी, कृष्णा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संतोष कुमार, मनोज गीरी, प्रकाश कुमार,तोफीक रजा, अभिभावक जितेन्द्र कुमार, परमहंस राय अजबलाल राय, रविरंजन सिंह, उपेन्द्र राय, आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.