रंगोली बनाकर वोटिंग करने का दिया संदेश
1 min readरंगोली बनाकर वोटिंग करने का दिया संदेश
महुआ। रेणु सिंह
प्रखंड की कन्हौली विशनपरसी पंचायत भवन पर शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं और आम वोटरों को शपथ दिलाई गई। उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा गया। वहीं जीविका, आंगनवाड़ी सेविका, आशा कर्मियों ने आकर्षक रंगोली बनाकर लोगों को मतदान करने के लिए उत्साह भरा।
यहां बीडीओ संजीत कुमार व सीडीपीओ मीनाक्षी कुमारी के नेतृत्व में जीविका, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका तथा आशा कर्मियों ने अलग-अलग मतदाता जागरूकता रंगोली बनाकर लोगों को चुनाव करने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने रंगोली के जरिए लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अच्छे सरकार बनाने में अपनी महती भूमिका निभाने की अपील की। उक्त पंचायत वैशाली संसदीय क्षेत्र में अंतर्गत आने के कारण लोकसभा चुनाव आगामी 25 मई को होना है। चुनाव तिथि पर पहले मतदान फिर जलपान करने के लिए कहा गया। यहां रंगोली को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान बीडियो संजीत कुमार ने मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र के महापर्व में अपनी माहती भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनके एक वोट अच्छी सरकार बनाने और राष्ट्र निर्माण करने में सहायक हो सकता है। रंगोली बनाने में जीविका से जुड़ी आरती, सुलेखा, नीतू, रेखा, प्रियंका, सोनी, दीपांजलि, पूनम, रीना, वीणा गुप्ता, अंजू, सेबिका मिंटू, सुमन, सविता, मिन्ती जायसवाल, नीतू, सेविका मिन्टू, मीनू, अनामिका, माला, अन्नु, रीता, मिक्की, कंचन और आशा कर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यहां मतदाताओं के साथ विभिन्न स्लोगन पर नारे लगाए गए। यहां जिला पदाधिकारी के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं।