June 19, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

एसएफआई की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बनी दरोगा

1 min read

एसएफआई की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बनी दरोगा

विभूतिपुर/समस्तीपुर

भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई की डीबीकेएन कॉलेज प्रथम महिला छात्रसंघ अध्यक्ष शिवम कुमारी बीपीएसएससी द्वारा आयोजित दरोगा परीक्षा में अंतिम रूप चयनित की गई।बता दें कि शिवम कुमारी हसनपुर प्रखंड के अनोज महतो एवं वीणा देवी की प्रथम पुत्री व विभूतिपुर एसएफआई प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार की पत्नी है।उन्होंने मैट्रिक +2 भुवनेश्वर सिंह उच्च विद्यालय आतापुर नौकुनी,इंटरमीडिएट शशि कृष्णा महाविद्यालय रोसड़ा से उत्तीर्ण की।उसके बाद उनकी शादी विभूतिपुर स्थित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर के निदेशक राजेंद्र राय के बड़े बेटे राघवेन्द्र कुमार से हुई।तत्पश्चात अपने ससुर के मार्गदर्शन के बाद डीबीकेएन महाविद्यालय नरहन से स्नातक की।इसी बीच अपने पति से प्रेरित होकर छात्र संगठन एसएफआई की सदस्यता ली।इस दौरान एलएनएमयू द्वारा आयोजित छात्रसंघ चुनाव में प्रथम छात्रसंघ अध्यक्ष बनी।
शिवम बताती है कि एसएफआई की सदस्यता के बाद संगठन का नारा पढ़ाई लड़ाई के साथ साथ और हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है; ने मुझे पढ़ाई सामाजिक कार्य के प्रति आत्मबल दिया।इस दौरान मुझे अपने पारिवारिक कार्य,पढ़ाई और संगठन का काम करने में काफी कठिनाई भी हुई।लेकिन मैं अपने कर्म से कभी भी पीछे नहीं हटी।मैं इस परीक्षा में पहली बार शामिल हुई थी और मुझे सफलता मिली।मैं आगे चलकर इस समाज के लिए जात-पात,ऊंच-नीच और भेदभाव से अलग हटकर न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत रहूंगी।
वहीं बधाई देने वालों में स्थानीय विधायक कॉमरेड अजय कुमार,एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार,पूर्व जिला मंत्री संतोष कुमार सेंटू, जिलामंत्री आनंद कुमार,एसएफआई के अंचल मंत्री सूरज कुमार,गुड्डू कुमार,बाबुल राजा,केशव कुमार,कुंदन कुमार,अभिषेक रोशन,अभिनव रोशन,हेमंत कुमार,डॉक्टर राजवर्धन राय,भाजपा के गुंजन मिश्रा,दीपू मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता कुमार रितेश, बद्री नारायण सिंह,राज किशोर ठाकुर,राकेश कुमार,मुरारी,शशि कुमार,सोनू कुमार,संजीव कुमार साहेब साहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.