शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में पठन-पाठन को लेकर लिए गए कई निर्णय
1 min readशिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में पठन-पाठन को लेकर लिए गए कई निर्णय
महुआ। रेणु सिंह
बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत उन्हें तरासने की है। अगर उन्हें मंच मिले तो वह काफी कुछ कर दिखा सकते हैं। शनिवार को यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवरिया पश्चिम में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी और वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन वितरण के मौके पर छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। जिस पर लोगों की तालियां गूंजती रही। उधर आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर में भी वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन का वितरण किया गया।
फुलवरिया पश्चिम में प्रधानाध्यापक रामनरेश राय के नेतृत्व और रोमी सिंह के निर्देशन में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकार लोगों का दिल जीत लिया। देश रंगीला रंगीला गीत पर छात्राओं के आकर्षक और मनमोहक नृत्य हुई। जिस पर उपस्थित दर्शकों की तालियां गूंजती रही। वहीं विभिन्न नृत्य पेश कर छात्रों ने लोगों को झुमाया। यहां पर वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन वितरण के साथ शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। शिक्षक ललित दास, संजय कुमार राय, सकीन्द्र कुमार आदि ने आगंतुकों का स्वागत किया। उधर मिर्जा नगर मध्य विद्यालय पर शिक्षक संघ के पंकज कुशवाहा के नेतृत्व में बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम पेश किए गए। यहां भी सभी वर्ग के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन वितरित किया गया। रिजल्ट अच्छा आने पर न सिर्फ विद्यार्थियों बल्कि अभिभाको और शिक्षकों में खुशी दिखी।