महुआ में प्रशासन को अपराधियों द्वारा खुली चुनौती,क्षेत्र में प्रत्येक दिन हो रही अपराधी घटना ।
महुआ में प्रशासन को अपराधियों द्वारा खुली चुनौती,क्षेत्र में प्रत्येक दिन हो रही अपराधी घटना ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
वैशाली! महुआ ,थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पांच दिनों के अंदर कहीं न कहीं अपराधी घटनाएं घट रही है और महुआ थाना केवल घटनास्थल का दौरा कर खाना पूर्ति करने में लगी हुई है ।पता चले की 5 दिनों के अंदर में दो पेट्रोल पंप की लूट दो जगह पर बाइक छीनने, मोबाइल ,चैन तथा नगदी लूटने की घटनाएं लगातार घट रही है ।घटना के सूचना के बाद महुआ थाना पहुंचती जरूर है लेकिन अपराधी को पकड़ने में नाकाम रही है। शनिवार की शाम महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा निझमा चौक से गोपालपुर जाने वाली सड़क पर गोपालपुर गांव निवासी राजविंदर राय के जोगी बाबा स्थान पर अपराधियों ने बाइक छीन ली ।वही निझमा से समसपुरा जाने वाली सड़क में पूर्व मुखिया श्याम बाबू पासवान के पुत्र ऋषि कुमार की मोबाइल एवं पैसे छीन ली।एक दिन पूर्व कुशहर से जंदाहा जाने वाली सड़क पर सिंघाड़ा गांव में रुपए, सोने की चेन छीनने की घटना सामने आई थी ।उससे एक दिन पूर्व पेट्रोल पंप पर लूट एवं राजापाकर के व्यापारी की बाइक एवं नगदी छीनने की बात प्रकाश में आया था ।आखिर महुआ प्रशासन कर क्या रही है? अपराधी खुलेआम किसी न किसी सड़क में घटना को अंजाम देते जा रहे हैं और महुआ थाना, स्थानीय पुलिस उपाधीक्षक केवल घटनास्थल की दौरा कर खाना पूर्ति में लगे हैं ।घट रहे घटनाओं को देखते हुए आम आवाम भयभीत है ,कहां किसके साथ कौन सी घटना घट जाए कहना मुश्किल है।