April 6, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ के विद्यालयों में आयोजित की गई दीक्षांत समारोह सह शिक्षक अभिभावक गोष्ठी।

महुआ के विद्यालयों में आयोजित की गई दीक्षांत समारोह सह शिक्षक अभिभावक गोष्ठी।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

वैशाली! महुआ, क्षेत्र के विभिन्न मध्य विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा फल सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसी करी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहांगीरपुर सलखन्नी दक्षिणी में वार्षिक परीक्षा फल ,दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य समिति, शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन शिक्षा समिति के अध्यक्ष शिवजी झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें वर्ग प्रथम से लेकर अष्टम वर्ग तक में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र, छात्राओं को मेडल ,कॉपी ,कलम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।बच्चों के बीच मिठाई, बिस्कुट, चॉकलेट बांटी गई ।इस मौके पर अभिभावकों ने अपने विचार रखे ।विचार रखने वालों में समाजवादी किसान नेता बिंदा प्रसाद सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर शिवाजी झा ,अरुण कुमार चौधरी, कामेश्वर चौधरी पत्रकार, रमाशंकर चौधरी ,नीतू झा, विद्यालय के सचिव भवानी देवी एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध कुमार सिंह ,पूनम कुमारी ,सुनील कुमार अरविंद, अर्चना कुमारी, वंदना रानी भगत, फ़ैज़ अहमद , ब्रजेश कुमार सहित अन्य गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे । वही महुआ मध्य विद्यालय कन्या में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी की उपस्थिति में दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया ,जिसमें सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। महनार प्रखंड क्षेत्र के लवापुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक आनंद कुमार के नेतृत्व में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। गोरौल प्रखंड के सोंधों मुबारकपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस विद्यालय के छात्र मुन्ना कुमार को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 458 अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित और पुरस्कृत किया गया ।महुआ प्रखंड क्षेत्र के समसपुरा ,कुशहर, सुपौल टरिया, सिंघाड़ा, गोविंदपुर, हुसेनीपुर सहित अन्य गांवो में विद्यालयों के द्वारा दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन की सूचना प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.