ईदुल फित्र की नमाज़ चाँद दिखने पर सम्भवतः 10 या 11 अप्रैल को मनाया जायेगा।
1 min readईदुल फित्र की नमाज़ चाँद दिखने पर सम्भवतः 10 या 11 अप्रैल को मनाया जायेगा।
हर साल की तरह माह रमज़ान का आख़री जुमा अलविदा जुमा की नमाज़ आज 5 अप्रैल को शांतिपूर्वक एवं बड़े अदबो एहतराम के साथ पढ़ा गया। अब मुसलमानों का सबसे बड़ा पाक त्योहार ईदुल फित्र की तैयारियां पूरे सम्मान वो हर्षोउल्लास के साथ मनाने को लेकर शहीद-ए-आज़म कमिटी वैशाली के संयोजक-सचिव मो०नसीमअहमद साथ मो०हारून रशीद, मो० दानिस रज़ा,, हाजी डॉक्टर अनवर आलम सहाब, अख़्तर रज़ा गुड्डू , मो० आरज़ू , ओवैदुर रहमान, आरिफ़ कुरैशी इत्तेयदी ने सामने महा पर्व लोकसभा चुनावों “मतदान” के मद्देनज़र सभी रोज़ादारो से नम्रता पूर्वक अपील करते हुए कहा कि हमें अपने पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के हुस्नो-एखलाक और सदियों पुरानी गंगा-जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए एकता-भाईचारा को क़ायम रखकर अल्लाह की रज़ा के ख़ातिर तीस रोज़े रखने का बदला “वादे” के मुताबिक ख़ुशियों से भरा इनाम महा पर्व ईदुल फित्र का त्योहार आप्सी भेदभाव को दिल से भुला कर ख़ुशी के साथ मनाना है। ऐसे ख़ुशी बाँटने वाले ईद के त्योहार को आप्सी सौहार्द पूर्वक मनाने हेतु हर चौक-चौराहों, मस्जिद, ईदगाहों के इर्द-गिर्द ज़िला प्रशासन द्वारा ईद की नमाज़ बिना परेशानी सम्पन्न कराने हेतु चौकसी बरते जाने का भरपूर इन्तेज़ाम किया है, नगर परिषद भी जगह-जगह साफ़ सफ़ाई इत्तेयदी का भरोसा जताया है। पुनः ज़िला सचिव नसीमअहमद, डॉक्टर अनवरआलम इत्तेयदी ने ज़िला वासियों से ईद मुबारक को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मिल-जुलकर प्रेम-भाव के साथ मनाने का आग्रह किया है। “नसीम” 9934293486 💐