April 6, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ में पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने किया एक्सीलेंट ग्रुप आफ एजुकेशन शाखा का उद्घाटन।

महुआ में पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने किया एक्सीलेंट ग्रुप आफ एजुकेशन शाखा का उद्घाटन।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।वैशाली !

महुआ ,एक्सीलेंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मुजफ्फरपुर की नई इकाई का शुभारंभ महुआ बाजार के पंचमुखी चौक के समीप की गई । संस्थान का उद्घाटन बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ,पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार रौशन, महुआ नगर परिषद सभापति नवीनचंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, बिहार प्रदेश के जदयू मीडिया सेल के सदस्य चंदन कुमार भास्कर ने दीप प्रज्वलित कर किया । आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र से संस्थान के निदेशक चंदन कुमार, अनिल कुमार, आदर्श कुमार सिंह ने किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा और संस्कार निर्माण पर विशेष जोर देने का आग्रह किया । पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है की महुआ जैसे छोटे शहर में कोटा ,दिल्ली जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी इस संस्थान द्वारा कराई जाएगी ,जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के कमजोर वर्ग के छात्रों को इसका भरपूर लाभ मिल सकेगा ।विधायक लखेंद्र रौशन ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को विशेष छूट देने की आह्वान की। कार्यक्रम का संचालन रूपेश भारती एवं ज्ञान ज्योति गुरुकुलम के निदेशक अभय कुमार आर्य की । मौके पर संस्था के संरक्षक ललन कुमार सिंह ,टीम एक्सीलेंट के डायरेक्टर आदर्श सिंह व अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह, प्रिंस सिंह सम्राट, पार्षद अजीत कुमार अन्नु, मोहम्मद वसीम,निखिल कुमार, जगमोहन सिंह,सौरभ कुमार ,सुमित कुमार,लोजपा नेता नीतीश कुमार,सतपाल कुमार ,अभिराज कुमार, अभिषेक कुमार, गुलशन कुमार, ऋषभ कुमार, अंकित कुमार सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.