ऑटो चालक व राजमिस्त्री के पुत्र ने पुलिस सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर बढ़ाया समाज का मान
ऑटो चालक व राजमिस्त्री के पुत्र ने पुलिस सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर बढ़ाया समाज का मान
समस्तीपुर/बिहार
जिला के खानपुर प्रखंड के नत्थुद्वार पंचायत अंतर्गत बुजुर्ग द्वार निवासी जोगी दास के पुत्र जगदीप कुमार बिहार अवर पुलिस सेवा आयोग के द्वारा सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए, वहीं बुजुर्गद्वार के ही राजेन्द्र दास के पुत्र अरुण कुमार का सहायक कारा अधीक्षक के पद पर चयन हुआ है। बताते चले कि दोनों अभ्यर्थी का पारिवारिक बैकग्राउंड बहुत ही गरीबी में व्यतीत हुआ है, जहाँ जगदीप के पिता ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का किसी तरह भरण पोषण करते हैं। वहीं अरुण के पिता राजमिस्त्री का काम कर परिवार चला रहें हैं । इस सफलता का श्रेय जगदीप अपने माता पिता के अलावे अपने भाइयों को दे रहें हैं वहीं अरुण इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावे अपने शिक्षक को दे रहें हैं । दोनों चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देने वालों में बिहार सरकार के मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन, खानपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर, नत्थुद्वार पंचायत के पूर्व मुखिया सब्बीर हैदर, ख़ुर्शीद हसन, खानपुर क्षेत्र सं 36 की जिला पार्षद सदस्या प्रियंका कुमारी, शिक्षक प्रदीप साहनी, वकील निरंजन रॉय, मो तुफ़ैल, नाज़िश हैदर , डॉ आज़म हुसैन, शाहिद बाबू , फखरू साहब,चाचा बिंदेश्वर दास, बड़े भाई मुकेश, रणवीर कुमार, राकेश भारती, संजीत भारती के अलावे धर्मेंद्र दास , सोनेलाल पासवान के साथ साथ पूरे पंचायत के गणमान्य व्यक्तियों ने प्रसन्नता जाहिर किया।