भाकपा माले की पांच सदस्यीय टीम की जांच ।
1 min readभाकपा माले की पांच सदस्यीय टीम की जांच ।
ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।
आज दिनांक 04 अप्रैल 2024 को भाकपा माले की पांच सदस्यीय टीम द्वारा मुरौल प्रखंड स्थित विशुनपुर लाला पंचायत के संभा गोपालपुर गाँव में हुए अग्नि कांड प्रभावित परिजनो से स्थिति की जानकारी ली और सकरा प्रखंड के सिराजावाद मध्य विद्यालय में शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों के बीच हुए विवाद का भी जायजा लिया।
उक्त अग्नि कांड में प्रभावित 41 परिवार के बच्चे-बूढ़े, महिलाओं सहित 250 लोगों को चिलचिलाती धूप में दिन काटने पर मजबूरर हैं और दूसरी तरफ सम्पूर्ण घरों को प्लास्टिक देकर प्रशासन सुस्ती दिखा रहा है। तमाम परिवार वाले फूस की झोपड़ी में रहते थे जिन कारणों से सारा घर देखते-देखते जलकर नष्ट हो गया, घर का सारा सामान, लोन में मिले पैसे, गैस सिलेंडर, साइकिल मोटरसाइकिल, बैंक खाते, आधार कार्ड, अन्न आदि विनष्ट हो गया।
सभी परिवार अपने पुस्तैनी जमीन में बसे हैं पर किन्हीं को सरकारी पक्का मकान नहीं मिला है। स्वयं सहायता समूह से हासिल पैसे व अन्य सामग्री विनष्ट हो गया है। अभी तक केवल सुबह और शाम के भोजन जिसमें स्थानीय नागरिकों का योगदान के जरिये काम चलाया जा रहा है, जिससे बच्चे और बिमारी से परेशान लोगों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई है।
अतः हमारी मांग है कि प्रशासन उपर्युक्त स्थितियों का सम्पूर्ण जायजा लेकर अविलंब राहत अभियान तेज करे, पीड़ित परिवार को निश्चित समयावधि में पक्का मकान दे और स्वयं सहायता समूह तथा सभी तरह के लोन माफ़ करके नीतिश सरकार द्वारा घोषित रोजगार के लिए एक -एक लाख के रोजगार लोन दिलाए।
जांच दल में शामिल माले जिला कमेटी सदस्यों में शत्रुघ्न सहनी, परशुराम पाठक, विमलेश मिश्र, रौशन सिंह और स्थानीय तैयब अंसारी, रघुनाथ राय।
शिराजावाद मध्य विद्यालय में हुए विवाद को भी हमारी टीम ने जाना और सभी प्रभावित लौगों से मुलाकात की और साथ ही स्थानीय नागरिकों को इस बात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया कि आपसी विवाद को भाइचारे के बीच हल किया।