वीटीआर बढाने के लिए अभिनव प्रयोग वोट करें, सैर करें
1 min readवीटीआर बढाने के लिए अभिनव प्रयोग वोट करें, सैर करें
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
हाजीपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने वैशाली के युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु कहा कि युवा पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होते हुए वोट करें। उन्होंने कहा कि जो युवा मतदाता वोट करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा तैयार किये गये गुगल फॉर्म पर सेल्फी प्वाईंट पर अपना फोटो लेकर फोटो अपलोड करेंगे, उनमें से लॉटरी के आधार पर 50 युवा मतदाताओं को चयनित करते हुए उन्हें वैशाली के प्रमुख पर्यटन स्थलों का ज्ञानवर्धक सैर कराया जायेगा। उन्हें जिला पदाधिकारी के साथ कॉफी पीने का भी अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण चुनाव के लिए वैशाली तैयार है।