मतदान कर्मियों के लिए बने प्रशिक्षण केन्द्रों का जिला पदाधिकारी ने किया गहन निरीक्षण
1 min readमतदान कर्मियों के लिए बने प्रशिक्षण केन्द्रों का जिला पदाधिकारी ने किया गहन निरीक्षण
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
ट्रेनिंग ले रहे मतदान कर्मियों की बनेगी दो बार हाजिरी ट्रेनर और ट्रेनी दोनों की ली जायेगी परीक्षा
हाजीपुर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा आज मतदान कर्मियों के तीनों प्रशिक्षण स्थलों यथा मूल्कजादा इंटर कॉलेज, डॉ० रामबालक राय महाविद्यालय तथा राय वीरेन्द्र सिंह महाविद्यालय में प्रशिक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। वे तीनों प्रशिक्षण केन्द्र के हरेक कमरे में गए एवं प्रत्येक कमरे में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से ये जानना बाहा कि उन्होने क्या सीखा। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से कहा कि वे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करे, ताकि बेहतरीन ढंग से चुनाव करा सकें। उन्होंने कहा कि आप मतदान कार्य में इतने दक्ष बन जाय कि मतदान केन्द्र पर अन्य मतदान कर्मियों को कोई दिक्कत न आये।
उन्होंने स्वयं मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवी पेट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि पीठासीन पदाधिकारी को ही इस बार ईवीएम संग्रहित कर इसे मतदान केन्द्र पर ले जाना है। इसलिए ईवीएम मशीन का हिफाजत करने का बड़ा दायित्व पीठासीन पदाधिकारी का है। उन्होंने प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी कर्मियों की दो बार हाजिरी लें। एक प्रशिक्षण शुरू होने के वक्त तथा दूसरा प्रशिक्षण समाप्त होने के समय। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में समय से नहीं आने वाले कर्मी दंडित किये जायेंगे।
उन्होनें पदाधिकारियों को कहा कि प्रशिक्षण के प्रत्येक सत्र के बाद प्रत्येक कर्मी को एक A4 साईज के पेज दें और वे उनसे लिखित रूप में जाने की आज उन्होंने क्या सिखा। उन्होंने कहा इस बार ट्रेनर और ट्रेनी दोनों की परीक्षा ली जायेगी।
जिला पदाधिकारी ने प्रशिक्षण केन्द्र पर बने डमी मतदान केन्द्र का भी उद्घाटन किया गया। यहाँ मतदान की पूरी प्रक्रिया समझायी जायेगी।
इस अवसर पर उनके साथ अपर समाहर्ता श्री बिनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त मो० शम्स जावेद अंसारी, अपर समाहर्ता (आपदा) श्री अरूण कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री हरेन्द्र राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिन्हा तथा जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री नीरज सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।