डॉ बी आरअंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया आर्या कॉलेज का निरीक्षण।
1 min readडॉ बी आरअंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया आर्या कॉलेज का निरीक्षण।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
वैशाली !हाजीपुर ,महुआ अनुमंडल क्षेत्र में संचालित डॉ. बी आर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त आर्या कॉलेज का निरीक्षण विश्वविद्यालय के कुलपति एवं रजिस्टार में संयुक्त रूप से किया। बताते चलें कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश चंद्रा, रजिस्टार डॉ संजय कुमार, डॉ बी एस राय, डॉ प्रमोद कुमार की टीम ने संयुक्त रूप से महुआ अनुमंडल क्षेत्र में संचालित आर्य कॉलेज का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बारिकी से महाविद्यालय में एक-एक गतिविधि का निरीक्षण किया, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के प्रति संकाय सूची , शिक्षकों एवं शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों की सूची, वेतन भुगतान की प्रक्रिया, प्रयोगशाला ,पुस्तकालय, वर्ग संचालन ,महाविद्यालय में कमरों की संख्या, शौचालय ,पानी, कॉमन रूम ,शिक्षक रूम सहित अन्य बिंदुओं पर बारिकी से निगरानी देते हुए निरीक्षण किया। वर्ग संचालन के दौरान विद्यार्थियों से सेमेस्टर वन एवं सेमेस्टर टू की सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त की ,साथ ही साथ शिक्षकों के पढाने के ढंग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रयोगशाला, पुस्तकालय का भरपूर उपयोग हो ताकि विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें ।निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के सचिव रमाशंकर चौधरी ,प्राचार्य अमरेंद्र कुमार, मनोरंजन मिश्रा, नीलिमा कुमारी, रमेश कुमार ,डॉ रूपा कुमारी ,गुड़िया कुमारी, माधुरी कुमारी ,कुंदन कुमार ,अनूप गामिनी ,दीपक कुमार ,अखिलेश नंदन ,अमित कुमार ,नवल कुमार झा, महेश रंजन सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक विधि व्यवस्था से कुलपति एवं रजिस्टार संतुष्ट दिखे।