अनियंत्रित पिकअप ने पीपल पेड़ में मारी जोरदार टक्कर
1 min readअनियंत्रित पिकअप ने पीपल पेड़ में मारी जोरदार टक्कर
गाड़ी में काफी देर तक फंसा रहा चालक, जेसीबी से गाड़ी खींच और गैस कटर से मलवा को काटकर चालक को निकाला, महुआ हाजीपुर सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत बोतला चौक पर हुई घटना
महुआ। रेणु सिंह
बालू लेकर हाजीपुर की ओर से महुआ आ रहे पिकअप वैन के चालक ने संतुलन खोते हुए पीपल के पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें गाड़ी का अगला हिस्सा चूर हो गया। वहीं चालक उसी में काफी देर तक दबा रहा। जिसे जेसीबी से खींच कर और गैस कटर मशीन से गाड़ी के हिस्सा को काटकर उसे निकाला गया। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना बुधवार की सुबह महुआ हाजीपुर सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत बिरना लखन सेन (बोतला चौक) के पास घटी। बताया जा रहा है कि वैन चालक हाजीपुर की ओर से बालू लेकर महुआ आ रहा था। इस बीच उक्त जगह पर गाड़ी अनियंत्रित होकर बाय में पीपल पेड़ से टकरा गई। इस जोरदार टक्कर में गाड़ी का अगला हिस्सा चूर हो गया और चालक स्टेयरिंग में फंसकर काफी देर तक गाड़ी में दबा रहा। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुटी और जेसीबी को बुलाकर गाड़ी को पीछे खींच गया। इसके बावजूद चालक गाड़ी के स्टेयरिंग में फंसे होने के कारण नहीं निकल पाया। बाद में महुआ थाने की पुलिस और डायल 112 टीम भी पहुंची। यहां मिस्त्री को बुलाकर गैस कटर से गाड़ी का हिस्सा काट कर हटाया गया। इसके बाद गाड़ी में फंसे बेहोश चालक को पुलिस टीम उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना को लेकर सड़क अवरुद्ध होने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। जिससे लंबे समय तक सड़क जाम रहा। घायल चालक का इलाज महुआ अनुमंडल अस्पताल में किया गया।