हार्ट अटैक से कॉलेज के बड़ा बाबू की मौत पर मचा कोहराम
1 min readहार्ट अटैक से कॉलेज के बड़ा बाबू की मौत पर मचा कोहराम
पार्थिव शरीर को देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़, हाजीपुर के महिला कॉलेज में कार्यरत थे महुआ के मृतक संजय कुमार
महुआ। रेणु सिंह
हार्ट अटैक होने से कॉलेज के बड़ा बाबू की आकस्मिक मौत हो गई। यह घटना बुधवार की पूर्वाहन महुआ के लोहसारी रोड स्थित नगर परिषद वार्ड संख्या 13 में घटी। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पार्थिव शरीर की अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भी उमड़ पड़ी।
मृतक करीब 55 वर्षीय संजय कुमार हाजीपुर के महिला कॉलेज में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि सुबह में उन्हें थोड़ा घबराहट महसूस हुआ। इस बीच उन्हें घर के लोग बाइक पर बैठाकर बगल के ही एक निजी अस्पताल पर ले गए। जहां उन्होंने कुछ मिनट में ही दम तोड़ दिया। हालांकि पुनः लोग उन्हें दूसरे अस्पताल में भी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। यह मनहूस खबर मिलते ही उनके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभापति नवीन चंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, पूर्व नगर पार्षद अरुण कुमार सिंह, रामाशंकर यादव, डॉ श्याम सुंदर सिंह, डॉ राधे बाबू, डा मुन्ना, पुस्तकालय अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय, समाजसेवी सत्येंद्र कुमार आदि ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना बना दी।
पत्नी रीना का रो रो कर बुरा हाल:
संजय कुमार की हुई आकस्मिक मौत के बाद पत्नी रीना कुमारी, पुत्र सौरभ कुमार और पुत्री श्वेता कुमारी का रो रो कर बुरा हाल था। सुबह में संजय कुमार जगे थे और पूरी तरह ठीक-ठाक थे। अचानक कलेजे में दर्द के साथ घबराहट महसूस हुई। जब तक घर के लोग कुछ समझते और इलाज के लिए डॉक्टर के यहां ले जाते। कुछ ही देर में उन्होंने जीवन को अलविदा कह दिया। बाद में उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव असोई ले जाया गया।