कॉलेज में भरे जा रहे बीए पार्ट 2 के फॉर्म
1 min readकॉलेज में भरे जा रहे बीए पार्ट 2 के फॉर्म
फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थियों की उमड़ रही भीड़ से अफरा तफरी का माहौल, हर संकाय के विद्यार्थियों के लिए बनाए गए अलग-अलग काउंटर
महुआ। रेणु सिंह
कॉलेज में बीए पार्ट 2 के फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ रही है।जिससे अफरातफरी का माहौल उत्पन्न होते रहता है। यहां निरसू नारायण कॉलेज सिंघाड़ा में मंगलवार को बीए पार्ट 2 के फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ हुई।
बताया गया कि 5 अप्रैल तक फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय से तिथि मुकर्रर की गई है। उसके बाद 9 अप्रैल तक जुर्मानी की राशि अदाकार फॉर्म भरे जाएंगे। यहां कॉलेज में विद्यार्थियों को फॉर्म भरने के लिए कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए पूछताछ सेंटर के साथ-साथ तीनों संकायों साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए अलग-अलग काउंटर बनाकर फॉर्म लिए जा रहे हैं। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. शिवशरण सिंह के सफल नेतृत्व में यहां विद्यार्थियों का फॉर्म आसानी और सुगमता पूर्वक भरे जाने के लिए हर संभव व्यवस्था की गई है। साथ ही सभी कालेज कर्मियों को यहां फॉर्म भरने आने वाले विद्यार्थियों को सहायता करने का निर्देश दिया गया है। फॉर्म भरने में असहाय विद्यार्थियों को फॉर्म भरने में कॉलेज द्वारा आर्थिक छूट भी दी जा रही है। फॉर्म भरने आए विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें यहां कॉलेज में हर सुविधा के साथ कॉलेज प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है।