अष्टयाम यज्ञ के लिए निकाली गई कलश यात्रा
अष्टयाम यज्ञ के लिए निकाली गई कलश यात्रा
महुआ। रेणु सिंह
पातेपुर के डभैच टोला पर काली स्थान परिसर में अष्टजाम महायज्ञ के लिए निकली भव्य शोभा यात्रा
पातेपुर संवाददाता नागेंद्र कुमार
पातेपुर प्रखण्ड के दभइच टोला काली मंदिर परिसर में आयोजित 24घंटे के अष्टजाम महायज्ञ के लिए सत्यम शिवम सुंदरम संघ कीर्तन मंडली की ओर से हर साल की भांति इस बर्ष भी भव्य कलश शोभा गाजे बाजे हाथी घोड़े के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें 1101 कुँवारी कन्याओं ने अपने माथे पर कलश धारण कर दभइच स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर बाबा दरवेश्वर नाथ धाम पहुँची जहाँ पूर्व से मंगाई गई पहलेजा से टैंकर द्वारा गंगा जल को आचार्यो के द्वारा मंत्रोच्चार के द्वारा शुद्धिकरण के बाद कुँवारी कन्याओं ने कलश में भरकर माथे पर धारण कर 6 किलोमीटर की दूरी तय कर यज्ञ स्थल पहुँची जिसमें सत्यम शिवम सुंदरम के कार्यकर्ता जिसमे स्थानीय मुखिया वीरेंद्र कुमार राय उर्फ बीरू,श्रवण साहनी,मनोज पंडित,अजय साह,रंजीत सहनी,नीरज सहनी,किशन सहनी,लखेन्द्र सहनी,महेश साह,रवि सहनी,रामबरन सहनी,बिपत,विक्की,जयराम समेत हजारों की संख्या में ग्राम वासी शोभा यात्रा में शामिल थे.कलश को यज्ञ परिसर में स्थापित कर कुँवारी कन्याओं को प्रसाद कराने के बाद अष्टयाम यज्ञ प्रारंभ हुआ.