अल आदिल निशुल उर्दू कोचिंग के छात्र एवं छात्राओं ने मैट्रिक में मचाया धमाल ।
1 min readअल आदिल निशुल उर्दू कोचिंग के छात्र एवं छात्राओं ने मैट्रिक में मचाया धमाल ।
जोया अनवार 95%सादिया 91% शाहीन 87%, इकरा 85%जीशान 84% लाकर उर्दू का नाम रौशन किया।
रिपोर्ट नसीम रब्बानी,वैशाली बिहार
वैशाली अल आदिल निशुल्क उर्दू एवं हिंदी भाषा कोचिंग सेंटर के संस्थापक सूफी मोहम्मद नौशेरवां आदिल अलैहे रहमा नेक सीरत खातून फातिमा खातून , हजरत मौलाना इम्तियाज आदिल नदवी उर्दू हिंदी पत्रकार एजाज आदिल शाहपुरी यह सेवा गत 20 वर्षों से देते आ रहे हैं जो समाज के लिए सौभाग्य की बात है पूर्व 2024 में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने उर्दू एवं हिंदी भाषा में 80% से लेकर 90% के बीच में अंक लाने में कामयाब हुए और कोचिंग का नाम रोशन किया। 31 मार्च 2024 को मैट्रिक का रिजल्ट आया जहां अल आदिल निशुल्क कोचिंग सेंटर के छात्र एवं छात्राओं ने उर्दू भाषा में अच्छे नंबर लाकर समाज में उर्दू का नाम और बिहार में उर्दू का नाम रोशन किया मालूम हो के जोया अनवार पिता मास्टर अनवारूल हक ग्राम सोंधो गुलजारबाग प्रखंड गोरौल उर्दू में 95% के साथ कामयाब हुई , सादिया हलीम 91% , शाहीन 87% , ज़ीशान 84% , इकरा 85% प्रतिशत लाकर समाज में उर्दू भाषा का नाम रौशन किया और अपने आप को समाज को गौरवान्वित कर सगे संबंधी का भी नाम रौशन किया । साथी ही कैरियर कोचिंग सेंटर सेहान की छात्र अंकित कुमार 469 अंक एवं अर्पना कुमारी पिता लखविंदर कुमार 457 अंक प्राप्त कर पिता माता के साथ कोचिंग का नाम रौशन किया इस कामयाबी पर सगे संबंधी मित्रों ने तमाम छात्र एवं छात्राओं को दिली मुबारकबाद दी है