सड़क दुघर्टना में दो युवक जख्मी।
1 min readसड़क दुघर्टना में दो युवक जख्मी।
हाजीपुर-मजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एन एच 22 के गोढ़ीया चौक पर सोमवार की देऱ रात्रि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से ठोकर लगने से वाइक सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार ने घटना स्थल पर पहुचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों जख्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया , प्राथमिक उपचार के बाद अच्छे इलाज हेतु दोनों
जख्म को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया गया है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के सठीऔता गांव निवासी 25 वर्षीय मुंद्रिका राम एवं 15 वर्षीय सुमन कुमार दोनों टेंट हाउस में काम करता था और तिरपाल लेकर गोढ़ीया पहुचाने के लिये आया था , तिरपाल पहुंचा कर दोनों घर लौट रहा था सड़क पार करते समय मजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी ने ठोकर मार दिया जिससे दोनों जख्मी हो गया. वहीं गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.