मैट्रिक परीक्षा में बिहार में नवमा स्थान प्राप्त करने वाली स्मृति को एआईएसएफ ने किया सम्मानित
1 min readमैट्रिक परीक्षा में बिहार में नवमा स्थान प्राप्त करने वाली स्मृति को एआईएसएफ ने किया सम्मानित
स्मृति ने क्षेत्र के लोगों को किया गौरवान्वित ~प्रकाश प्रियदशी
रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, वैशाली बिहार
मैट्रिक टॉपर को छात्र नेता ने भगत सिंह की फोटो भेट की
महुआ, वैशाली – मैट्रिक परीक्षा में 480 अंक लाकर पूरे बिहार में 9वां स्थान हासिल करने वाली स्मृति कुमारी से छात्र नेता प्रकाश प्रियदर्शी ने घर पहुंचकर बधाई दिया । बिहार बोर्ड द्वारा पिछले दिनों दसवीं की रिजल्ट जारी हुई जिसमें महुआ प्रखंड के रसूलपुर मुबारक पंचायत की रहने वाली स्मृति कुमारी ने पूरे बिहार में नवमा स्थान प्राप्त की है । ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष प्रकाश प्रियदर्शी ने स्मृति कुमारी को उसके पैतृक गांव में मिलकर शहीदे आजम भगत सिंह की फोटो भेंट की और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया । छात्र नेता ने कहा की स्मृति संभवतः यह कारनामा करने वाली इस क्षेत्र की पहली लड़की है ।इसने अपने परिवार, शिक्षकों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित किया है।गरीब वंचित आर्थिक रूप से कमजोर परिवार होने के बावजूद अपने मेहनत से इसने इस मुकाम को हासिल किया है । स्मृति आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है, जिससे देश और समाज की सेवा कर सके । आगे चलकर स्मृति अपने लक्ष्य को प्राप्त करें अपने साथ क्षेत्र का नाम रोशन करें इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।