छोटे किसान की बेटी नंदिनी ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता का लहराता परचम
छोटे किसान की बेटी नंदिनी ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता का लहराता परचम
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर बेला पंचायत के भुसाही गांव निवासी एक छोटे किसान संजय कुमार साह की पुत्री नन्दनी भारती ने मैट्रिक की परिक्षा में 423 अंक लाकर गांव समाज के साथ ही अपने परिवार का मान सम्मान बढ़ाया है। पातेपुर श्रीराम चंद्र उच्च विद्यालय की छात्रा के इस सफलता पर स्थानीय मुखिया गरीबनाथ आलोक,उप मुखिया शिवचंद्र कुमार राय, उमेश चौधरी, वशिष्ट सहनी, शिवचंद्र महतो डाक्टर हरिनारायण , वार्ड सदस्य रामप्रसिद्ध दास,निरज कुमार, रविंद्र कुमार,रणधीर कुमार, गुड्डू साह आदि भारी संख्या में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने छात्रा के घर पहुंचे एवं छात्रा एवं उसके परिवार को बधाई दी एवं छात्रा के उज्वल भविष्य की कामना की वहीं मुखिया,उप मुखिया के द्वारा छात्रा को पठन पाठन सामाग्री देकर एवं फुल माला पहनाकर सम्मानित किया। छात्रा के पिता संजय कुमार साह एक छोटे किसान हैं जबकि मां मीरा देवी गृहनी है। छात्रा इंटर की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण कर वरिय पदाधिकारी बनकर गांव समाज एवं राज्य एवं देश के लोगों की सेवा करना चाहती है। छात्रा अपने सफलता के श्रय अपने स्वजनों के साथ अपने गुरु को देती है।