फलक नाज़ ने मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त कर ज़िले का नाम रौशन किया।
फलक नाज़ ने मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त कर ज़िले का नाम रौशन किया।
रिपोर्ट, नसीम रब्बानी, वैशाली बिहार
वैशाली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा परिणाम में पातेपुर प्रखंड अंतर्गत तेजपुरवा के एक अज़ीम शख्सित अल्लामा मौलाना गुलाम सरवर साहब ( शिक्षक ) की पुत्री फलक नाज ने मैट्रिक परीक्षा 2024 में उच्चतम 437 अंक लाकर अपने घर–परिवार और प्रखंड के साथ जिले का नाम रोशन करने में कामयाब रही। फलक नाज़ ने मैट्रिक परीक्षा 2024 में 437 अंक लाकर न केवल अपने स्कूल में बल्कि ज़िले में भी अव्वल रही। फलक नाज़ ने इसका श्रेय सबसे पहले अपने माता–पिता तथा तेजपुरवा स्थित तेगिया कोचिंग सेंटर के शिक्षकों आदिल रजा, फैजान रजा और मो. फरहान रजा के साथ उच्च विद्यालय बखरी दोआ के शिक्षकों को दे रही हैं। फलक नाज़ एक जहीन और शिक्षा प्रेमी छात्रा हैं। इस कामयाबी पर गांव मोहल्ले सहित ज़िले भर से बधाइयों और नेक ख्वाहिशात देने का सिलसिला जारी है।
फलक नाज़ के द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2024 में 437 अंक के साथ प्रथम अंक लाने पर बधाई देने वालों में पिता मौलाना गुलाम सरवर ( शिक्षक) एवं पीरे तरीकत अल्हाज मो. शहाबुद्दीन क़ादरी, खानकाहे तेगिया अलाइया, चकना शरीफ, मुजफ्फरपुर, दादा– मो. मोइनुद्दीन के अलावा मो. नसीम अख्तर, शिक्षक, मो. इस्लाम, मो. तस्बीहुज जमा, जनाब रौनक वैशाल्वी सहित सैंकड़ों लोग शामिल हैं।