आस्था फाऊंडेशन ही है जो लोगों की जिंदगी बचाने का काम कर रही है : पुरूषोत्तम सिंह Report-Sanowar Khanपटना : खुली सड़क पर निकल पड़े हैं आस्था फाऊंडेशन की टीम लोगों को खतरनाक बिमारी डायबिटीज से बचाने के लिए । और अब इसकी गुजं हिन्दुस्तान के कोनै कोनै में सुनाई देगी । लोगों ने देखा विश्वास किया और कहा आस्था फाऊंडेशन ही है जो लोगों की जिंदगी बचाने का काम कर रही है । मैं पुरुषोत्तम सिंह सचिव और आस्था फाऊंडेशन की चेयरपर्सन निक्की सिंह सैल्यूट करता हूं अपने टीम के सदस्य डा अमित कुमार सिन्हा संजीव कर्ण रौशन राज मुकेश कुमार धनंजय मिश्रा को जिन्होंने पटना से सटे ग्रामीण क्षेत्र नौबतपुर के पिपलांवा गांव में जाकर सैकड़ों ग्रामीणों को पुरे बाजार में घुम घुम कर लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक किया । एक जुनून एक जज्बा लिए आस्था फाऊंडेशन की टीम निकल पड़ी है अपने मुकाम पर और जब तक एक लाख घरों के परिवार को हमलोग डायबिटीज जैसे साइलेंट किलर से जागरूक ना कर दे तब तक हमें नहीं लगता कि हमलोग रूकेंगे आस्था फाऊंडेशन की टीम के जज्बे को अगर देखना हो तो आईये किसी गांव में और मुहिम में शामिल होकर देखिए कि कैसे सच्ची सेवा होती है । आस्था फाऊंडेशन के टीम को भी लगता है कि हम घर में आराम करें किन्तु नहीं जीवन में कुछ करना है तो लोगों के जिन्दगी को बचा कर देखें सबसे बड़ी सेवा है ये और यह काम हमलोग लगातार करते रहेंगे क्योंकि में और हमारी टीम को कोई स्वार्थ नहीं है । आने वाले समय में हिन्दुस्तान का एक एक युवा बच्चे बच्चे बुजुर्ग सभी के जुवा पर होगा वाक् फार लाइफ एंड सेभ योर लाइफ।