जिलाधिकारी द्वारा कटरा अंचल के धनौर मुख्य बांध, धनौर रिंग बांध का भी निरीक्षण किया गया
1 min readजिलाधिकारी द्वारा कटरा अंचल के धनौर मुख्य बांध, धनौर रिंग बांध का भी निरीक्षण किया गया मुज़फ़्फ़रपुर : संभावित बाढ़ को देखते हुए जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने आज कटरा, गायघाट और औराई अंचलों से संबंधित तटबंधों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उनके साथ अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार,सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम , अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता गण ,डीपीआरओ कमल सिंह, कंसल्टेंट/डीएम प्रोफेशनल आपदा प्रबंधन मोहम्मद साकिब के साथ स्थानीय अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बागमती तटबंध के दाएं भाग पर औराई अंचल के पटोरी मधुबन, प्रताप महुआरा छतराल ,अमनौर चौक महरौली बरहद, अमनौर शिवदासपुर धर्मपुर महेशबारा,महिसौथा, बिसौथा का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा कटरा अंचल के धनौर मुख्य बांध, धनौर रिंग बांध का भी निरीक्षण किया गया तथा संवेदनशील स्थलों को यथाशीघ्र मरम्मती करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बागमती को दिया।
जिलाधिकारी द्वारा बागमती नदी पर बकुची में अवस्थित पीपा पुल का भी निरीक्षण किया गया तथा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग-2 को पीपा पल के अप्रोच सड़क को यथा शीध्र मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया गया।
गायघाट अंचल में जमालपुर कोदई जारंगडीह,भटगामा,केवटसा में बागमती नदी पर अवस्थित मुख्य तटबन्ध व जमींदारी/टेनी बांध के विभिन्न संवेदनशील, कटान प्रभावित बिंदुओं की मरम्मती का निर्देश कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बागमती तथा कार्यपालक अभियंता जल निस्सरण ,मुजफ्फरपुर को दिया गया। सभी कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि तटबंधों के संवेदनशील स्थलों पर आवश्यक मात्रा में बाढ़ रोधी सामग्रियों को रखना सुनिश्चित करें।
कटरा एवं गायघाट अंचल में आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर की जा रही प्रभावित परिवारों की सूची में आधार संख्या ,आधार नाम का मिलान ,मोबाइल नंबर, राशन कार्ड की प्रविष्टि की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की तथा उक्त कार्य को प्रत्येक दशा में 20 जून से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश अंचल अधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
जिलाधिकारी ने कटरा प्रखंड मुख्यालय में पदाधिकारियों और माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय समस्याओं विशेषकर बाढ़ सुरक्षा से संबंधित अपनी बात कही गई जिससे जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। वही गायघाट प्रखंड मुख्यालय में बैठक के दौरान स्थानीय माननीय विधायक भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने भू अर्जन भुगतान लंबित रहने के कारण तटबंध का निर्माण ना हो पाने पर शीघ्र प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन क्षेत्रवासियों को दिया ।
जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी औराई ,कटरा एवं गायघाट को निर्देश दिया कि बाढ़ संबंधित सभी तैयारियां पूरी रखें।नाव और अन्य संसाधनों का आवश्यकता अनुसार पहले से ही भंडारण कर ले। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समुदाय के साथ निरंतर समन्वय स्थापित करते रहें।
*डीपीआरओ,मुजफ्फरपुर*