रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाएं।
1 min readरेलवे सुरक्षा बल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाएं।
विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रेलवे सुरक्षा बल और पर्सनल विभाग के बीच मैच हुआ जिसमे आरपीएफ के कप्तान रवि प्रकाश सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । बल्लेबाजी करते हुए रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाएं। जिसमे बल्लेबाज अमन कुमार ने शानदार 70 रन , अरविंद यादव ने 26रन तथा रवि प्रकाश सिंह ने 22 रनो का योगदान दिया । पर्सनल विभाग की टीम की तड़फ से शमशेर और फैज अली खान ने 03_03 विकेट लिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्सनल विभाग की टीम 19 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई । आरपीएफ टीम की तरफ से अमरेश कुमार ने 02 विकेट, रवि प्रकाश ने 04 विकेट तथा अमरजीत कुमार ने 03 विकेट लिया । पर्सनल टीम की तरफ से राज कुमार ने शानदार 41 रनो का योगदान दिया । इस तरह आरपीएफ ने पर्सनल विभाग को 23 रन से हराया । Man of the match ka खिताब शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि प्रकाश सिंह को मिला