दो पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना निर्माण कार्य का शुभारंभ
1 min readदो पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना निर्माण कार्य का शुभारंभ । रिपोर्ट सुधीर मालाकार । महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर उर्फ मधौल एवं जलालपुर गंगटी को जोड़ने वाली सड़क नारंगी सरसीकन का निर्माण पोर्न पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शुभारंभ की गई । यह सड़क प्रेमराज कॉलेज से पूरब उप स्वास्थ्य केंद्र ,मांझी टोला, जमैंनिया चौर,मलंग स्थान, मस्जिद होते हुए रजिया चौक जोड़ेगी ।चार किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में अनुमानित 2 करोड़ 29 लाख खर्च किए जाएंगे। यह योजना मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क निर्माण की जाएगी । बताते चलें कि प्रेम राज कॉलेज से रजिया चौक तक आने वाली सड़क यह महुआ मुजफ्फरपुर मार्ग में मिलती है ,जो कि काफी जर्जर थी ।गाड़ी की बात तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार था। स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार अकेला, मधौल के मुखिया बालेश्वर साह, पंचायत समिति सदस्य फुलदेव राय के अथक प्रयास से यह कार्य आरंभ हुआ। इस सड़क के निर्माण से जहां स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है, वही पंचायत प्रतिनिधि के भी चेहरे पर हर्ष का वातावरण देखते ही बनता है। सड़क निर्माण पूजन के समय जिला पार्षद अशोक अकेला के साथ-साथ पंचायत समिति सदस्य हाजरा खातून के पुत्र मो साहिल, विकास मित्र संजय कुमार ,सुनील पासवान ,अजय कुमार नारद, फिरोज अंसारी, सोनेलाल पासवान, रंजीत कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।