अंतर मंडलीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-42 का तीसरा मैच दानापुर एवं समस्तीपुर के बीच खेला गया
1 min readअंतर मंडलीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-42 का तीसरा मैच दानापुर एवं समस्तीपुर के बीच खेला गया
तीसरा मैच: अंतर मंडलीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-42 का तीसरा मैच दानापुर एवं समस्तीपुर के बीच खेला गया जिसमें दानापुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। समस्तीपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्काेर खड़ा किया जिसमें निशांत का शानदार अर्धशतक मात्र 36 गेंदों में 51 रन एवं सुशांत का 17 गेंद में शानदार 28 रन शामिल है। दानापुर के तरफ से कुंदन गुप्ता ने 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दानापुर की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमें दानापुर की तरफ से रोहित राज ने 28 गेंद में 50 रन एवं अशोक कुमार/वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सह मंडल क्रीडा अधिकारी/दानापुर ने चौका लगाकर अपनी टीम को विजय दिलाया। इस तरह दानापुर की टीम इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। दानापुर के खिलाडी रोहित राज को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर मण्डल क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष, सह मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद, खेल अधिकारी श्री दीपक राज राय, मण्डल कोषाध्यक्ष श्री अमित कुमार सिंह, सहायक खेल अधिकारी श्री आशीष कुमार, सहायक खेल अधिकारी/इन्फ्रा श्री हरगोबिन्द सिंह, ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।
क्रीड़ा प्रकोष्ठ सह आयोजन समिति के सदस्य राजकुमार यादव/मंडल क्रीडा सचिव/ सोनपुर, श्री संजय कुमार सुमन/पर्यवेक्षक/ईसीआरएसए/हाजीपुर, चयन समिति के सदस्यर श्री राकेश कुमार सिन्हा, एस.एस. राठौर, शिवशंकर मंडल,ज्योति कुमार, कन्है्या रजक, हिमांशु कुमार, प्रमोद कुमार, बच्चन कुमार उपस्थित रहे एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिया।
धन्यवाद।