घटिया सड़क निर्माण व जलजमाव के कारण सुरजापुर के लोगों का राह चलना दुश्वार। रिपोर्ट सुधीर मालाकार
घटिया सड़क निर्माण व जलजमाव के कारण सुरजापुर के लोगों का राह चलना दुश्वार। रिपोर्ट सुधीर मालाकार प्रतापगंज (सुपौल )प्रखंड क्षेत्र के सूजापुर गांव वार्ड संख्या आठ में घटिया सड़क और जलजमाव के कारण लोगों का जीवन नारकीय बना हुआ है । पंचायत के वार्ड संख्या 7 में ठेकेदार द्वारा गलत तरीके से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था ,जिसके कारण जलजमाव की समस्या विगत 8 वर्षों से देखी जा रही है ।जाप मीडिया प्रभारी अजीजुल्लाह ने बताया कि घटिया सड़क निर्माण एवं जल जमाव की समस्या को लेकर यहां स्थानीय लोगों के सहयोग से हमने प्रतापगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पासवान से शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने जिला मुख्यालय पूर्णिया जाने की बात कह कर बात को अनसुनी कर दी। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के विधायक वीना भारती एवं सांसद दिलकेश्वर कामत तथा जिला परिषद सदस्य सफीउल्लाह अंसारी से भी लोगों ने फरियाद की थी लेकिन इन जनप्रतिनिधियों के भी कान पर जूं नहीं फिरे। आखिर हजारों की संख्या में निवास करने वाली जनता की बात कौन सुनेगा ? सड़क निर्माण हो या नाला का निर्माण स्थानीय जनप्रतिनिधि कमीशन लेकर ठेकेदार को काम देते हैं और ठेकेदार द्वारा गलत तरीके से घटिया कार्य करके रकम को डकार जाते हैं ।आखिर इस प्रकार कैसे इस बिहार का विकास हो पाएगा । गांव में जो हालात बनी हुई है मुखिया , सरपंच,वार्ड पार्षद ,पंचायत सचिव अपने अपने हिस्से के कमीशन लेकर घटिया कार्य को भी आंख बनकर देखते रहते हैं आज सुरजापुर के वार्ड संख्या सात की जो हालात है चारों तरफ जलजमाव ,कीचड़ ही कीचड़ है ।जहां से लोगों को गुजरना दुश्वार साबित होता है। ग्रामीण स्थानीय खालिद अनवर, सलाउद्दीन अंसारी , तारिख अनवर, जफरुल होदा, मो अजीजुल्लाह, इकबाल, सुफियान आलम सहित दर्जनों लोगों ने स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी से समस्या को दूर करने की मांग की है ,अन्यथा लोग समस्या के तथा प्रशासनिक उदासीनता के विरोध में आंदोलन पर जाने को विवश होंगे । जिसकी जिम्मेवारी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी होंगे।