स्पेशल ड्राइव से टीका अभियान को मिलेगी गति
1 min readस्पेशल ड्राइव से टीका अभियान को मिलेगी गति
– जिले में 46 स्थानों पर वैक्सीनेशन को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया गया
शिवहर, 16 जून।
टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए विभाग की ओर से बुधवार को स्पेशल ड्राइव चलाया गया। इसके तहत 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में अतिरिक्त सत्र स्थल बनाया गया था।शिवहर जिले में बुधवार को सरोजा सीताराम सदर अस्पताल, मातृ शिशु अस्पताल के साथ-साथ 46 स्थानों पर स्पेशल ड्राइव के तहत वैक्सीन लगायी गयी । स्पेशल ड्राइव के तहत कोरोना टीकाकरण स्थल पर जाकर हाथों हाथ रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लेने की सुविधा दी गई। वहीं एक दिन पहले मंगलवार को आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका की दीदी, शिक्षक तथा धार्मिक संगठनों से जुड़े धर्मगुरु, सहित सामुदायिक कार्यकर्ता, तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं की मदद से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया।
घर-घर तक जाएगी टीका एक्सप्रेस
सिविल सर्जन डॉ आरपी सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश के हर निवासी को वैक्सीन लेना बेहद जरूरी है। कोरोना मुक्त देश तभी बनेगा, जब हर गांव और जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाए। इस मुहिम में आम जनता का सहयोग अपेक्षित है। कोविड से बचाने के लिए चल रहा टीकाकरण सुरक्षित एवं प्रभावी है। इसलिए सभी जिलावासी टीका जरूर लगवा लें। उन्होंने कहा लोगों की सहूलियत के लिए टीका एक्सप्रेस को रवाना किया गया है। लोगों को अब वैक्सीन लेने की सुविधा उनके घर तक उपलब्ध हो रही है।
टीकाकरण को लेकर एसडीएम ने किया जागरूक
तरियानी प्रखंड क्षेत्र के खुरपट्टी पंचायत में मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संकट प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने ग्रामीणों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को जागरूक करते हुए टीकाकरण के लिए जोर शोर से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि अपने अपने क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण स्थल पर लाएं और टीका लेने के लिए प्रेरित करें। स्थानीय मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा खुरपट्टी पंचायत में अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लेंगे। वैक्सीन लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन
– एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
– सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
– अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
– आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।