प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में नक़ल करते हुए तीन परीक्षार्थी निष्कासित
1 min readप्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में नक़ल करते हुए तीन परीक्षार्थी निष्कासित
परीक्षा केंद्र प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022-25 के परीक्षा में इतिहास विषय के सेकेंड पाली में नक़ल करते हुए एच आर महाविद्यालय अमनौर, एवं वाई एन काॅलेज दिघवारा के तीन परीक्षार्थियों को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के उरन दास्तां टीम के डॉ सुधीर कुमार सिंह एवं डॉ रविन्द्र सिंह के द्वारा नक़ल करते हुए निष्कासित किया गया.जबकि महाविद्यालय में चल रहे परीक्षा को देख कर प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम को प्रशंसा करते हुए कहा कि केन्द्र पर बहुत शांति व्यवस्था है और कदाचार मुक्त परीक्षा चल रहा ह
परीक्षा में निम्न प्राध्यापक हैं –
डॉ मनोज कुमार, डॉ सौरभ भट्टाचार्या, डॉ संजय कुमार सिंह,डॉ शमीम,
डॉ संजय कुमार राय,डॉ इंदु कुमारी, श्रीमती उषा कुमारी, डॉ अजय कुमार, श्री पंकज कुमार दिलीप चंद्रा, मनिषा कुमारी, श्री चंदन प्रकाश, पी एन मिश्रा, इत्यादि।