June 16, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

कुदरत का गजब करिश्मा, विभूतिपुर प्रखंड में बवंडर तूफान से 60 घर क्षतिग्रस्त

कुदरत का गजब करिश्मा, विभूतिपुर प्रखंड में बवंडर तूफान से 60 घर क्षतिग्रस्त

विभूतिपुर /समस्तीपुर

विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत वार्ड नंबर 2 व 3 तथा कल्याणपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 07 में कुदरत का गजब करिश्मा देखने को मिला। एक और जहां मानसून को लेकर लगातार बारिश हो रही है वही इस वार्ड में एकाएक भयंकर बवंडर तूफान उठा। तूफान इतना तेज था कि लगभग 60 घर को छतिग्रस्त कर दिया। तूफान की वीडियो देखने से स्पष्ट होता है की यलवेस्टर लगभग आसमान में 100 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रही है। इसी से इस तूफान का अंदाजा लगाया जा सकता है।इस तूफान से करोड़ों कि क्षति हुई। इस तूफान में कल्याणपुर उत्तर पंचायत के भगवानदास ,अमरजीत दास, दीपक दास, सत्यनारायण दास, बिल्टू दास, राहुल दास, मंज य दास, राम दयाल दास ,लक्ष्मी दास, सुनील दास, पचिया देवी ,राम भजन राय, परमेश्वर राय, अमरेश पासवान, मनोज कुमार दास, सरोज कुमार दास, फूलचंद दास, फकीर चंद दास, दिनेश दास, राम कुमार दास ,राम प्रीत दास, राम किशुन दास, सीताराम दास, मुकेश दास, राजकुमार दास, बालेश्वर दास, राजेश दास, सुखी चंद साहनी, राजेन्द्र पासवान पासवान, पंकज दास सहित दर्जनों अन्य लोगों को क्षति पहुंची है।वही कल्याणपुर दक्षिण पंचायत में बलदेव राय,राम विलास राय,रामप्रीत राय,राम राजी राय,राम विनय राय, टू न टू न राय,सुनील राय,अनिल राय,राम नारायण राय,जीबू राय,विपिन राय,चुन्नू राय,अरुण राय,राज वीर पासवान व रामचंद्र पासवान को क्षति पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.