विभूतिपुर में अजित सरकार का 23 वा शहादत दिवस मनाया गया
विभूतिपुर में अजित सरकार का 23 वा शहादत दिवस मनाया गया
विभूतिपुर/समस्तीपुर
प्रखंड के पंचायत भवन सिरसी के सभागार में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमिटी उत्तर एवं दक्षिण की ओर से भूमि संघर्ष के नेता एवं पूर्णिया के माकपा पूर्व विधायक अजीत सरकार का 23 वां शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दिवंगत अजीत सरकार के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन निवेदित किया। मौके पर एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता दिया प्रसाद यादव ने की। सभा को राज्य सचिव मंडल सदस्य स्थानीय विधायक अजय कुमार ने संबोधित करते हुए उनके व्यक्तित्व कीर्ति एवं संघर्षों की इतिहास को विस्तार से चर्चा करते हुए कहा अजीत सरकार बिहार विधानसभा में गरीबो की आवाज बनकर उपस्थित रहते थे। किसान मजदूर के जिंदगी में सर्वमान्य नेता थे। उन्होंने आजीवन सामंती सत्ता शोषित, जुल्म सितम, शोषण अत्याचार के खिलाफ संघर्ष कर आवाज बुलंद करने के फलस्वरूप राजनीतिक विरोधी के हाथों उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने उनसे सीख ले कर उनके बताए राहों पर चलने एवं संघर्ष के रास्ते को चुनने के लिए माकपा कार्यकर्ताओं से अपील किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य रामदेवराय, श्याम किशोर कमल, मिथिलेश सिंह, अरविंद कुमार दास सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया।